India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सारे 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी की, जिसमें 38 नाम शामिल हैं। इससे पहले तीन सूची में 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे।

Land Dispute: समस्तीपुर में जमीनी विवाद के चलते गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल

जानें डिटेल में

बता दें, चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, और हाल ही में आप में शामिल हुए रमेश पहलवान जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इसके साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जबकि आतिशी को कालकाजी, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश, और दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर से टिकट मिला है। इसके अलावा, मटिया महल से शोएब इकबाल और मलवीय नगर से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया गया है।

70 सीटों पर उम्मीदवार हुए घोषित

जानकारी के मुताबिक, पार्टी की तैयारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।” उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में बीजेपी के पास न मुख्यमंत्री का चेहरा है, न कोई टीम, न प्लानिंग और न ही कोई विज़न। उनका केवल एक ही नारा और मिशन है – ‘केजरीवाल हटाओ’।”

10 दिन बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नेताओं की खुलेगी किस्मत की चाबी, क्या अब शिंदे की नाराजगी होगी दूर?