India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। बता दें, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच विशेष रूप से पूर्वांचल समाज को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

अपनी बुजुर्ग मां को बोरे में भरकर…रूह कंपा देगी राक्षस बेटे की करतूत, महिला के शरीर पर मिले दिल दहलाने वाले सबूत

AAP का पूर्वांचल समाज के प्रति समर्थन

बता दें, आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 12 पूर्वांचल मूल के उम्मीदवारों को टिकट देकर एक बार फिर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। ऐसे में, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी ने केवल पांच पूर्वांचली उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि हमने 12 टिकट देकर उन्हें सशक्त किया है। अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के गोपाल राय को मंत्री और प्रदेश संयोजक बनाया। मुझे राज्यसभा में भेजा, जो हमारे समाज के प्रति सम्मान का प्रमाण है।” इसके साथ-साथ संजय सिंह ने बीजेपी पर पूर्वांचल समाज के प्रति तिरस्कार की भावना रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने आप नेता ऋतुराज झा को गाली दी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के इस रवैये का जवाब पूर्वांचल समाज वोट के माध्यम से देगा।

केजरीवाल के बड़े वादे

बता दें, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों के लिए मुफ्त बस पास और मेट्रो किराए में 50% छूट का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों और अन्य समुदायों के विकास पर ध्यान दिया है। केजरीवाल ने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी का यह नारा समाज को बांटने की मानसिकता को दर्शाता है।” जहां AAP ने पूर्वांचल समाज के लिए विशेष घोषणाएं और प्रतिनिधित्व की बात की है, वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी को इन आरोपों का जवाब देना होगा। दिल्ली चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्वांचल समाज किसे अपना समर्थन देता है।

दिल्ली चुनाव में BJP का मेनिफेस्टो ‘दिल्ली की आवाज’ आधारित होगा जनता के सुझावों पर