India News (इंडिया न्यूज), MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। बता दें, उन्होंने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात महज ख्याली पुलाव है। हमारी पार्टी पिछले 15 सालों से दिल्ली में जीत रही है और इस बार भी अपने दम पर जीतने में सक्षम है।”

दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपये की योजना पर लग सकता है ग्रहण! वित्त विभाग ने जताई आपत्ति

हरियाणा के चुनावों का किया जिक्र

जानकारी के मुताबिक, सांसद संजय सिंह ने हरियाणा के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने वहां आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया होता, तो वह चुनाव जीत सकते थे। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस की रणनीति को विफल भी बताया और कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल से कांग्रेस हार रही है, जबकि AAP को वहां 2 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। ऐसे में, उन्होंने इसे कांग्रेस की बड़ी गलती करार दिया। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात पर भी संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया है और कहा, “हम दिल्ली में महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह चुनावी घोटाला नहीं होने देंगे।”

बांग्लादेशी हिंसा पर भी पर सवाल

इसके अलावा, दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।आगे, उन्होंने कहा, “अगर बांग्लादेशी दिल्ली तक पहुंचने में कामयाब हो गए हैं, तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि असम, त्रिपुरा और बंगाल से सटी सीमाओं की सुरक्षा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में, संजय सिंह ने कहा कि अगर घुसपैठियों को निर्वासित करना है, तो इसके लिए विदेश मंत्रालय ही जिम्मेदार है।

Firing in Bihar: गोलियों से तड़तड़ाया पटना का PMCH, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पढ़ें पूरी खबर