दिल्‍ली में सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच चल रहे घमासान थम ही नही रहा है। अब केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से सीधे आदेश लेना बंद करें, साथ ही कहा है कि ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (टीबीआर) का सख्ती से पालन करना भी शुरु करें।

एलजी और आप के बीच घमासान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार 23 फरवरी को कहा कि एलजी सक्सेना को दिल्ली की बदतर होती कानून व्यवस्था को लेकर कदम उठाने चाहिए, उन्होंने नेब सराय पुलिस थाना क्षेत्र में 75 साल की महिला की हत्या से संबंधित मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुये ट्वीट किय कि ‘‘कल जब आपने कहा था कि आप दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट हैं लोग बेहद दुखी हुए थे।

केजरीवाल ने उप राज्यपाल को लिखी थी चिट्ठी

केजरीवाल ने उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार की अनदेखी करने का आरोप लगाया है इसके जवाब में एलजी ने भी सोमवार को केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। इसके पीछे केजरीवाल सरकार के मिनिस्टरों ने कारण बताते हुए कहा कि उपराज्यपाल सक्सेना के ऐसे असंवैधानिक सीधे आदेशों को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन है साथ ही एलजी की तरफ से दिया जाने वाला कोई भी आदेश संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक नहीं है।

ये भी पढ़े- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का निधन, आज पुणे में होगा अंतिम संस्कार