India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Accident: दिल्ली में करंट लगने कई लोगों की जान चली जा रही है और ऐसे मामले आए दिन दिल्ली में देखने को मिल रही है। एक ऐसा ही मामला फिर से राजधानी दिल्ली में देखने को मिली है। बता दे कि ये मामला दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से सामने आया है, जहां एक 7 साल के मासूम बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलेक्ट्रोक शॉक से मौत

शालीमार बाग इलाके में अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जिनमें कई जगह तार भी खुले हैं। बारिश के कारण अर्थिंग होने से ई-रिक्शा में करंट आ गया और 7 साल का मासूम बच्चा इसका शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, बच्चा राखी का त्योहार मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के घर आया था। वह सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी उसका हाथ ई-रिक्शा से छू गया और करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Sanjay Singh: क्या है वक्फ बिल पर AAP का स्टैंड? JPC की बैठक से पहले संजय सिंह बोले- ‘एक दिन आएगा जब…’

हत्या का मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें, इससे पहले शालीमार बाग इलाके से कुछ दूर अशोक विहार इलाके में डीएसआईडीसी नाले में गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। लोग अभी इस हादसे की चर्चा कर ही रहे थे कि तभी शालीमार बाग इलाके की जेजे बस्ती कॉलोनी के के ब्लॉक में करंट लगने का मामला सामने आया।