नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब इस वक़्त तिहाड़ जेल में बंद है. जेल के अंदर से ही वो दिल्ली एमसीडी चुनाव और गुजरात हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पूरी दिलचस्पी दिखा रहा था, साथ ही बार बार वो चुनाव के एग्जिट पोल्स के बारे में सुरक्षा कर्मियों से पूछ रहा था.
अब आफताब को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के एक और राज का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली के मेहरौली में किराए के मकान में श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े करने के बाद आफताब दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को लाइव देखकर महीनों तक दिल्ली और मुंबई पुलिस को चकमा देता रहा.
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड के केस को आफताब ने बार बार पढ़ा साथ ही अदालत की सुनवाई को इंटरनेट पर लाइव देखा था और उससे अपनी कानूनी दांव-पेच को भी समझा।
इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को खंगालने पर सामने आई ढेरों बातें
पुलिस सूत्रों की मानें तो अफताब पूनावाला के इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को खंगालने पर पता चला है कि श्रद्धा वालकर की हत्या के कुछ दिनों बाद जून महीने में लड़े गए दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को आफताब ने कई बार देखा और पढ़ा था और इसी केस से कानून के तमाम दांव-पेच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया था. श्रद्धा की हत्या के बाद जब मुंबई पुलिस श्रद्धा की मिसिंग केस की पूरी जानकारी जुटा रही थी और आफताब से कई राउंड की पूछताछ की तो वह मुंबई पुलिस को गुमराह करने में कामयाब रहा था और मुंबई पुलिस के सामने उसने दावा किया था कि श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है,आफ़ताब के इस बात पर मुंबई पुलिस ने भरोसा कर लिया और आफताब को छोड़ दिया.
दिल्ली-मुंबई पुलिस की जांच को उलझाने की कोशिश में था आफ़ताब
दिल्ली पुलिस आफताब से श्रद्धा को लेकर पूछताछ करती रही जिसमें वो लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह करता रहा. मगर अब आफताब की इंटरेनट सर्च हिस्ट्री से इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर कैसे उसने कानूनी दांव-पेच के हर हथकंडे को पहले से जानने और समझने की कोशिश की और इसका इस्तेमाल उसने दिल्ली-मुंबई पुलिस की जांच को उलझाने में किया. बता दें कि 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था. आफ़ताब तिहाड़ जेल में सुरक्षाकर्मियों से इंग्लिश नावेल भी मांग रहा था.