India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में एक बारिश ने मौसम का पूरा मिजाज बदल दिया है। दरअसल, दिल्ली से लेकर एनसीआर तक बीती रात ऐसी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली ही पर लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है। वहीँ इस एक बारिश ने दिल्ली के मौसम को ठंडा कर दिया है। वहीँ बारिश के दौरान कई जगहों पर पेड़ और खंभे गिरने से लोगों के घायल होने की खबर हैं। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक कई दिन दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है।

‘यह पाकिस्तानी गद्दारों की औलाद…’, निशिकांत दुबे को लेकर ये क्या बोल गए पप्पू यादव, मचेगा सियासी बवाल!

जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

आज के मौसम की बात करें तो आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और उमस का अनुमान जताया जा रहा है, वहीं आज पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज एक बार फिर आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान है, वहीं 24 मई की बात करें तो इस दिन बादल छाए रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कल भारी बारिश होगी, जिसके लिए पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या आज भी होगी बारिश?

इसके अलावा आंधी-तूफान का भी पूर्वानुमान है और कल रात और शाम को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, लेकिन उसके बाद आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और तापमान एक बार फिर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि 25 मई तक हवाएं चलती रहेंगी। मौसम में यह बड़ा बदलाव पंजाब और बांग्लादेश से आने वाली हवाओं के प्रभाव से हुआ, जिसके कारण बारिश हुई है और कल भी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 25 मई तक हवाएं चलती रहेंगी।

पशुपालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने जारी किया प्रशिक्षण कैलेंडर, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के चिकित्सकों को विभिन्न विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण