India News(इंडिया न्यूज़),Air India Viral News: एयर इंडिया एक बार फिर विवादों में घिर गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर न मिलने के कारण 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला गिर गईं, जिससे उनके सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं। मस्तिष्क में रक्तस्राव के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। पीड़िता की पोती ने एयर इंडिया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा।
परिवार वालों ने क्या कहा ? दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला को नहीं मिला व्हीलचेयर
महिला के परिवार का कहना है कि उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट (AI2600) से दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए टिकट बुक किया था, जिसमें व्हीलचेयर की सुविधा पहले से ही दर्ज थी। लेकिन जब एयरपोर्ट पहुंचे, तो व्हीलचेयर के लिए उन्हें करीब एक घंटे तक इंतजार कराया गया और फिर यह सुविधा देने से इनकार कर दिया गया। मजबूर होकर परिवार ने बुजुर्ग महिला को सहारा देकर एयरलाइन काउंटर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन चलते-चलते वह गिर गईं।
सोशल मीडिया पर पीड़िता की पोती ने किया नाराजगी व्यक्त
पीड़िता की पोती पारुल कंवर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दादी के गिरने के बाद भी एयर इंडिया ने तुरंत प्राथमिक उपचार नहीं दिया। सिर, आंख और होंठ से खून बहने के बावजूद वह किसी तरह विमान में चढ़ीं। अब हालत बिगड़ने के कारण वह पिछले दो दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं और उनके शरीर का बायां हिस्सा कमजोर पड़ गया है। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, एयरलाइन ने महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। लेकिन परिवार एयर इंडिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इस लापरवाही के लिए जवाबदेही की मांग कर रहा है।