India News(इंडिया न्यूज),Air Pollution:दिल्ली के लिए सबसे चिंता का विषय रहने वाली यहां की हवा कुछ दिनों के लिए यहां के लोगों के लिए राहत लेकर आई है। बता दें कि, इतने दिनों में पहली बार राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों ने रविवार को साफ हवा में सांस ली। जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 65 दर्ज किया गया। सोमवार को भी वायु गणुवत्ता संतोषजनक रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। जहां तेज बारिश के चलते दिल्ली को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरी तरफ बारिश खत्म होने के बाद कुछ दिनों तक हीं सही लेकिन दिल्ली वासियों को साफ हवा में सांस लेने का मौका तो मिला।
जमकर हुई बारिश, पर्यावरण हुआ साफ (Air Pollution)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसकी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, लगातार हुए बारिश और मौसम की वजह से पर्यावरण साफ है। इससे लोगों को सप्ताह भर स्वच्छ वायु प्राप्त होगी। दूसरे राज्यों के साथ दिल्ली में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। साथ हीं हवा उत्तर पश्चिम दिशा में 10-18 प्रति किलोमीटर चल सकती है।
दिल्ली एनसीआर में सबसे साफ हवा ग्रेटर नोएडा में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगे बताया कि, दिल्ली-एनसीआर में सबसे साफ हवा ग्रेटर नोएडा की दर्ज की गई। जुलाई माह में हो रही बारिश व हवाओं के कारण सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में भी लंबे समय के बाद सुधार देखा गया है। अगर दिल्ली एनसीआर के इलाकों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 51, गाजियाबाद में 64, ग्रेटर नोएडा में 50, गुरुग्राम में 62 और नोएडा में 61 दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े
- अब तक 6 करोड़ से ज्यादा आईटीआर किए जा चुके हैं दाखिल, 31 जूलाई है लास्ट डेट
- गिरिराज परिक्रमा को गोवर्धन में उमड़ा श्रद्वालु भक्तों का सैलाब, मथुरा में आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आ रही गिरिराज तलहटी