India News (इंडिया न्यूज),Ajmer Dargah News: राजस्थान की एक अदालत द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका स्वीकार किए जाने के बाद विवाद गहरा गया है। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर हमला बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बड़ा बयान
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपने बयान में 1991 के प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस कानून के तहत 15 अगस्त 1947 के बाद किसी धार्मिक स्थल के स्वरूप में बदलाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के मामलों को बढ़ावा दिया गया तो देशभर में धार्मिक विवाद भड़क सकते हैं। अगर अब इससे शुरुआत हो जाएगी तो कभी कोई मस्जिद के नीचे कहेगा यहां मंदिर था, तो कभी कोई मंदिर के नीचे कहेगा यहां मस्जिद थी, तो पूरे देश में यह झगड़ा हो जाएगा।”
UK Weather News: उत्तराखंड में इस दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना, तापमान में गिरावट के आसार
भारतीय झगड़ा पार्टी’ की संज्ञा दी बीजेपी को
संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी देशभर में झगड़े और सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बिल को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मकसद देश में अशांति फैलाना है। उन्होंने कहा, “बीजेपी देश के ताने-बाने को बिगाड़ने में लगी हुई है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस पर रोक लगानी चाहिए।”
अदाणी विवाद में सरकार पर साधा निशाना
अदाणी मामले पर भी संजय सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने दावा किया कि अदाणी समूह को 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई, जिससे महंगी बिजली बेची जा सके। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अमेरिका से गिरफ्तारी वारंट जारी हो रहा है, तो भारत में जांच क्यों नहीं हो रही। इस पूरे प्रकरण ने सियासी और सामाजिक माहौल को गरमा दिया है। अब सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर हैं कि वह इस मामले में क्या रुख अपनाती है।