India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में काफी उथल-पुथल मची हुई है। पार्टियों की आपसी तकरार और बयानबाजी के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल विवादों में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट मामले में रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है।
मंडी में 15 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा नगर खेल कुंभ, जानें कितने देने होंगे एंट्री फीस
पुलिस का बड़ा दवा
बता दें, पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनमें विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और उनकी मुहर पाई गई है। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने गोयल को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। ऐसे में, विधायक के स्टाफ को भी नोटिस भेजा गया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने विधायक महेंद्र गोयल के स्टाफ को भी नोटिस जारी किया है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह अवैध गतिविधि किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और विधायक या उनके कार्यालय का इससे कोई संबंध है।
चुनाव से पहले विवाद बढ़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अब इस मामले ने भी राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। हालांकि, विधायक महेंद्र गोयल और आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया गया है कि, यह मामला चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पुलिस की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इस पर और खुलासे हो सकते हैं।
गैर इस्लामिक देश में संत के साथ हुआ ऐसा काम,भारत के पड़ोसी का कारनामा सुन खौल जाएगा खून