India News (इंडिया न्यूज),Amanatullah Khan News: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुना सकता है। जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले से जुड़े इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उनकी जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया और कोर्ट में CCTV फुटेज भी पेश की।

क्या है मामला ?

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि अमानतुल्लाह खान पर पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और हत्या के प्रयास के आरोपी शाहबाज खान को भगाने में मदद करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम जब जामिया नगर इलाके में शाहबाज खान को हिरासत में लेने पहुंची, तो विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान आरोपी शाहबाज खान भागने में सफल रहा, जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया।

Himachal Weather Update: सावधान! हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम का हाल, कब होगी भारी स्नोफॉल और बारिश? जानें पूरा अपडेट

कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज पेश किया

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में घटना से संबंधित CCTV फुटेज पेश करते हुए कहा कि इसमें विधायक की संलिप्तता स्पष्ट दिखती है। कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि उसे फुटेज की बारीकी से जांच के लिए समय चाहिए। फिलहाल, अदालत ने अमानतुल्लाह खान को 25 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी है, लेकिन आज कोर्ट का फैसला उनके लिए अहम साबित हो सकता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में पूरा सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में कार्रवाई और कड़ी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि अदालत आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर क्या फैसला सुनाती है।

Delhi Ka Mausam: उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में अगले दो दिन कैसा रहेगा वेदर?