India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी कल्याण ज्वेलर्स में हुई थी, जहां से करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।

सुलझाई चोरी की गुत्थी

डीसीपी साउथ ईस्ट, रवि कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इस मामले को सुलझाया। आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस की कड़ी जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकार बदलते ही दिल्ली में बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के 6 अधिकारी हुए अरेस्ट

पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है।

PM Modi America Visit: आज से दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा | India News