India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्साह के बीच अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘UNBREAKABLE’ की स्क्रीनिंग पर विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार (18 जनवरी 2025) को इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया।
पुलिस ने दी स्क्रीनिंग रोकने की वजह
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। AAP नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस का हमला, संदीप दीक्षित ने बताया नकल…
AAP का बीजेपी पर आरोप
AAP सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने थिएटर मालिकों पर दबाव डाला और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग न करने की चेतावनी दी। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल की जेल यात्रा और उस दौरान के घटनाक्रम को दर्शाती है, जिसे बीजेपी नहीं चाहती कि जनता के सामने लाया जाए।
आवाज दबाने की कोशिश’
आप नेताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि बीजेपी उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे अपने विचार और काम जनता के सामने लाने से पीछे नहीं हटेंगे।
डॉक्यूमेंट्री पर राजनीति का असर
इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग ऐसे समय में रोकी गई, जब दिल्ली में चुनावी माहौल चरम पर है। आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए प्रचार में जुटी है। दूसरी ओर, बीजेपी इसे चुनौती देने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। डॉक्यूमेंट्री ‘UNBREAKABLE’ पर रोक ने दिल्ली के सियासी पारे को और बढ़ा दिया है। जहां AAP इसे जनता की आवाज दबाने का प्रयास बता रही है, वहीं पुलिस ने इसे सुरक्षा का मामला करार दिया है। चुनावी माहौल में यह विवाद राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस का केंद्र बन गया है।
MP को मिली बड़ी सौगात, NIMHR का हुआ लोकार्पण, दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की पहल