India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा चुनावी वादा चर्चा में है। ट्रंप ने मतदाताओं से वादा किया है कि अगर वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो एक साल के भीतर देश में बिजली की दरें 50% तक घटा देंगे। ट्रंप का यह बयान न केवल अमेरिका में बल्कि भारत में भी गूंज रहा है, खासकर दिल्ली की राजनीति में।

केजरीवाल का मजाकिया रिएक्शन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रंप के बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अब अमेरिका में भी ‘फ्री की रेवड़ी’।” केजरीवाल का यह तंज उन आलोचनाओं पर आधारित है, जो भारत में मुफ्त योजनाओं को लेकर उन पर लगते रहे हैं।

Ujjain Crime News: उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या, परिवार के सदस्यों पर शक

ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव- ट्रंप

ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो वह 12 महीनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमतों को आधा कर देंगे। उन्होंने पर्यावरण से जुड़े वादों को भी गंभीरता से लेने की बात कही और यह भी कहा कि अमेरिका की पावर जनरेशन क्षमता को तेजी से दोगुना किया जाएगा। इससे देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और अमेरिका को वैश्विक स्तर पर फैक्ट्रियों के लिए सबसे बेहतर स्थान बनाने की योजना है।

आप सांसद का समर्थन

आप सांसद राघव चड्ढा ने भी ट्रंप के इस वादे का जिक्र किया और केजरीवाल के मॉडल को विश्व स्तर पर मान्यता मिलने की बात कही। उन्होंने कहा, “ट्रंप का बिजली बिल हाफ करने का वादा दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल ने शासन के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जिसमें सस्ती बिजली, मुफ्त पानी और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।” इस तरह, ट्रंप के इस वादे को लेकर दिल्ली की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है, जहां ‘फ्री रेवड़ी’ का मुद्दा पहले से ही गर्माया हुआ है।

Delhi Crime News: दिल्ली में रिश्वतखोरी मामला आया सामने, 50 हजार की मांग पर कांस्टेबल गिरफ्तार