India News(इंडिया न्यूज़)Ramesh Bidhuri Reply To Kejriwal: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के उन दावों का जवाब दिया है, जिसमें पूर्व सीएम ने उन्हें बीजेपी का सीएम चेहरा बताया था। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी एक-दो दिन में सीएम चेहरे के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर देगी। अब रमेश बिधूड़ी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

महाकुंभ की भव्यता देख मौलाना रजवी हुए CM योगी के कायल, कहा- ‘पाकिस्तान की अवाम भी …’

केजरीवाल के दावे को बताया भ्रामक

रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के दावे को भ्रामक प्रचार बताया है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील जारी करते हुए कहा, पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मेरा किसी पद पर दावा नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने मेरे संदर्भ में भ्रामक प्रचार शुरू किया है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं।

उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने मेरे संदर्भ में घोषणा करके स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने वाली है और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि यह सर्वविदित है कि दिल्ली की जनता उनसे व्यापक रूप से नाराज है।

जनता बीजेपी की सरकार चाहती है

उन्होंने कहा, जनता शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला, शीशमहल घोटाला, टूटी सड़कें, गंदा पेयजल आदि से मुक्ति चाहती है। जनता चाहती है कि एक बार भाजपा की सरकार बने। विधायक और सांसद के रूप में मैंने पूरी निष्ठा से आपकी सेवा की है। मेरी आपसे अपील है कि आप लोग आप-दा पार्टी के झांसे में न आएं। भाजपा को बहुमत दें, क्योंकि भाजपा दिल्ली की जनता के लिए समर्पित है।

रमेश बिधूड़ी ने कहा, मेरे बारे में मुख्यमंत्री पद की बात करना बिल्कुल बेबुनियाद है। मैं आपका सेवक बनकर काम करता रहूंगा।

बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!