India News (इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: चुनावों में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने बहुत ही शिद्दत और रणनीति के साथ चुनाव लड़ा है। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमें खुद को बधाई देनी चाहिए कि हमने अपना काम अच्छे से किया। नतीजा भगवान के हाथ में है।
अलसी खाएं और जवानी को रखें बरकरार…500 रोगों की एकमात्र दवां है इसके बीज, बस जान लें सेवन का सही तरीका और टाइम!
कार्यकर्ताओं से क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने दिल्ली स्तर पर इस चुनाव के नैरेटिव के बारे में बहुत सोचा और कई चीजें थीं, मुझे नहीं लगता कि हमने इसे इस तरह या उस तरह किया होगा। इस चुनाव के हीरो आप लोग हैं। आप लोगों ने बहुत कुछ सहन किया है। मैं आप में से बहुतों को जानता हूं। कोई रात को 10 बजे मेरे घर आता था तो कोई रात को 11 बजे। मैं जानता हूं कि आप लोगों पर किस तरह का दबाव डाला गया, किस तरह की धमकियां दी गईं। लेकिन आप लोग दूसरी पार्टियों के गुंडे नहीं हैं। आप सभी आम लोग हैं।
केजरीवाल ने और क्या कहा?
आप सुप्रीमो ने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान दूसरी पार्टियों से भी कई लोग आए। वो मुझसे पूछते थे कि आप इतने शरीफ लोगों के साथ चुनाव कैसे लड़ते हैं। मैं उनसे कहता था कि हमारी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है। हमारी पार्टी गुंडों की पार्टी नहीं है। तो ये जो दुबले-पतले आम लोग हैं, उनको देखकर लगता ही नहीं कि ये राजनीति में हैं, इन्हें बड़ी-बड़ी धमकियां मिलीं और ये डटे रहे। ऐसा नहीं है कि ये लड़ नहीं सकते थे, लेकिन इनमें जज्बा था। ये कहते थे कि हम देखेंगे।