India News(इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विपश्यना के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा ने एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल आम आदमी होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके साथ 50 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला और 100 से अधिक गनमैन चल रहे हैं।

यह कैसी विपश्यना और शांति है- मंत्री मनजिंदर

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तंज कसते हुए कहा, “यह कैसी विपश्यना और शांति है, जिसमें 100 गनमैन और 50 गाड़ियों का काफिला चाहिए? जब आम आदमी पार्टी बनी थी, तब केजरीवाल खुद को सादगी का प्रतीक बताते थे। लेकिन अब वह दो लैंड क्रूजर, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के साथ यात्रा कर रहे हैं।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह यात्रा सिर्फ एक बहाना है और असल में केजरीवाल विधायकों को एक-एक कर बुलाकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

CG Accident: ट्रक हुआ नियंत्रण से बाहर! स्कूटी सवार नाबालिग की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को…

‘कोविड के समय शराब नीति की चिंता थी’

केजरीवाल पर हमला करते हुए सिरसा ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में लावारिस पड़ी मेडिकल सामग्री का मुद्दा भी उठाया। हाल ही में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कोविड काल में खरीदे गए 458 ऑक्सीजन कॉन्संटेटर्स, 146 वेंटिलेटर और 36 हजार पीपीई किट गोदाम में सड़ रहे हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया। इस पर सिरसा ने कहा, “जब दिल्ली को मेडिकल सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब केजरीवाल को केवल अपनी शराब नीति और पैसे की चिंता थी। वेंटिलेटर कबाड़ में पड़े हैं, करोड़ों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है, लेकिन सरकार अखबारों में विज्ञापन देने में व्यस्त थी।”

‘स्वास्थ्य सुविधाओं से ज्यादा राजनीति में रुचि’

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की पूर्व सरकार को जनता की सेहत की चिंता कभी थी ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड काल में खरीदी गई महंगी मेडिकल सामग्री का सही इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि अगर यह जनता तक पहुंचती, तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता, जिसे केजरीवाल बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। खंडेलवाल ने इसे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा के साथ ‘बड़ा खिलवाड़’ करार दिया।

Delhi Brahmpuri Mosque: दिल्ली के ब्रह्मपुरी में मस्जिद निर्माण कार्य पर विवाद, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी