India News (इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल भी मौजूद रहे।

प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे परिवार संग अरविंद केजरीवाल

बता दें कल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और हनुमान जी से दिल्लीवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की। पूजा के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों पर सदा बना रहे।” उन्होंने आगे लिखा, “आज मंगलवार है, हनुमान जी की पूजा का पावन दिन। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु के दर्शन कर प्रार्थना की कि दिल्ली में दुष्टता, अन्याय और गुंडागर्दी का नाश हो और सच्चाई की जीत हो।”

Infiltration in Delhi: दिल्ली में बड़ी संख्या में अवैध Bangladeshi रोहिंग्या बसे ! India News

आखिरी दौर में केजरीवाल का BJP पर हमला

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले केजरीवाल का यह मंदिर दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पांच फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में केजरीवाल बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर पैसे बांटने और आप कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अमित शाह का गुंडा पुलिस के वेश में खुलेआम धमकी दे रहा है। अमित शाह जी, भारतवर्ष आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Akhilesh Yadav on Mahakumbh Stampede: भगदड़ में मरने वालो के आंकड़ों पर बोले अखिलेश यादव | India News