India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर अपनी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान पीडब्ल्यूडी के टेंपो के इस्तेमाल का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला ?

शिकायत के अनुसार, 7 जनवरी को आतिशी के चुनाव कार्यालय में पीडब्ल्यूडी के टेंपो का उपयोग किया गया था। आरोप है कि इस टेंपो का इस्तेमाल सामान लाने के लिए किया गया, जो आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। एफआईआर गोविंदपुरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है, और मामले में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार को भी नामजद किया गया है।

FIR पर केजरीवाल ने कड़ा विरोध

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस एफआईआर पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “बीजेपी और कांग्रेस के नेता खुलेआम पैसा, साड़ी, कंबल और सोने की चैन बांटते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं, आतिशी जी पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। यह सड़ा-गला सिस्टम है, जिसे हमें जनता के साथ मिलकर बदलना होगा।”

आतिशी ने कालकाजी सीट से भरा नामांकन, बीजेपी उमीदवार पर साधा जमकर निशाना

आतिशी ने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

आतिशी ने एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रवेश वर्मा खुलेआम 1100 रुपये बांटते हैं, टीवी पर लाइव दिखाया गया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठता है कि पुलिस और चुनाव आयोग किसके पक्ष में हैं? अगर ऐसे ही होता रहा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होंगे।”

Alwar accident:अचानक फटी सड़क, हाईवे में समा गया पूरा डंपर, नजारा देख लोगों के उड़े होश