India News(इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal Punjab Visit: पंजाब के आनंदगढ़ स्थित विपश्यना केंद्र में पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है। बीजेपी नेता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब उनकी सरकार पंजाब में है, और वह इसे बचाना चाहते हैं।
पहले भी विपश्यना जा चुके हैं केजरीवाल
केजरीवाल इससे पहले भी दिसंबर 2023 में इसी केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल हुए थे। इस बार भी वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ यहां पहुंचे हैं। केजरीवाल के पंजाब आगमन से पहले ही विपक्षी दलों ने उन पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे। जब वह होशियारपुर से 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र पहुंचे तो उनके काफिले में लाल-नीली बत्तियों वाली गाड़ियों की लंबी कतार दिखी। इसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर हमला बोला और कहा कि जो नेता कभी वीआईपी कल्चर का विरोध करते थे, वे अब खुद उसी में लिप्त हो गए हैं।
“महाकुंभ पर विदेशी मीडिया की नजर, दुनिया में गूंजा भारतीय संस्कृति का वैभव” – CM योगी
केजरीवाल के काफिले पर BJP-कांग्रेस का हमला
दरअसल, कभी वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले और खुद आम आदमी बताने वाले अरविंद केजरीवाल जब पंजाब पहुंचे तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला दिखा. लाल-नीली बत्तियों वाली कई गाड़ियां आगे पीछे थीं। पूर्व मुख्यमंत्री के इस काफिले के वीडियो के साथ के साथ बीजेपी कांग्रेस के नेता तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैंहाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा था। पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई, जबकि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता पर कब्जा कर लिया। पार्टी के कई बड़े नेता, जिनमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती शामिल हैं, चुनाव हार गए। इस करारी हार के बाद केजरीवाल का विपश्यना जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष इसे चुनावी हार से उपजे तनाव से जोड़ रहा है और कह रहा है कि वह विपश्यना की आड़ में खुद को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
MP Crime: मोबाइल की लत बनी खतरनाक! बेटे ने ली मां की जान…पिता ICU में