India News (इंडिया न्यूज),Excise Policy Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को फिर तलब किया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। ईडी ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया था। लेकिन केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
आप नेताओं ने नोटिस को अवैध बताते हुए किया खारिज
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। इससे पहले 3 जनवरी को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था। लेकिन केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने इस नोटिस को अवैध बताते हुए इसे वापस लेने की मांग उठाई थी। केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता आशंका जता रहे थे कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब नीति घोटाले में आप नेता काट रहे जेल
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में पहले से ही जेल में हैं। हाल ही में इस मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। जांच एजेंसी दावा कर रही है कि शराब घोटाले के तहत डीलरों को लाभ दिया गया और रिश्वत ली गयी।
यह भी पढ़ेंः-
- Lok Sabha Elections: I.N.D.I.A गुट की बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगा मंथन
- Haryana News: एम्बुलेंस के गड्ढे में गिरने के बाद ‘मृत आदमी’ हुआ जीवित, जानिए पूरा मामला