India News (इंडिया न्यूज),Auto Driver Murder: दिल्ली के लोहे के पुल पर 19 जनवरी की शाम एक ऑटो ड्राइवर मोहम्मद इस्लाम की रहस्यमयी हालात में हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में पुलिस को लगा कि उनकी हत्या चाकू से की गई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उनकी गर्दन में गोली मारी गई थी। यह गोली गले को चीरते हुए फेफड़ों में जा धंसी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा जिले की पुलिस के बीच मामले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही, लेकिन अंततः गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दो घंटे तक पायदान पर पड़ा रहा शव

मोहम्मद इस्लाम जनता कॉलोनी, वेलकम में अपने परिवार के साथ रहते थे और किराए पर ऑटो चलाते थे। घटना के दिन वह शाम को पुरानी दिल्ली की ओर जा रहे थे। करीब 7:30 बजे उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन उनका शव दो घंटे तक ऑटो की पिछली सीट के पायदान पर ही पड़ा रहा। 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू हुई। मौके पर पुलिस को ऑटो की पार्किंग लाइट जली हुई मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि इस्लाम ने अचानक ऑटो नहीं रोका था। इससे रोड रेज की आशंका को खारिज कर दिया गया। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने ऑटो से बाहर निकलकर किसी से बहस की होगी, तभी आरोपियों ने उनकी गर्दन में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह ऑटो की पिछली सीट की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहीं पायदान पर गिर गए।

PM Modi Delhi Campaign: दिल्ली चुनाव में आज से PM मोदी की होगी एंट्री, घोंडा विधानसभा से करेंगे प्रचार का आगाज

लूटपाट या रंजिश? पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई ठोस सुराग

पुलिस ने जब इस्लाम की तलाशी ली, तो उनकी जेब से 900 रुपये मिले, लेकिन उनका मोबाइल फोन गायब था। इससे यह शक गहरा गया कि फोन में कोई अहम जानकारी हो सकती थी, जिसे आरोपी अपने साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक, इस्लाम दबंग स्वभाव के थे और हाल ही में उनका नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक गैंगस्टर के भाई से विवाद हुआ था। इस वजह से पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि, लूटपाट के दौरान हत्या की संभावना को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए, जिससे पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस मोहम्मद इस्लाम की पिछली गतिविधियों और उनके संपर्कों की गहन जांच कर रही है ताकि इस हत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके।

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, प्रशासन ने दी पूरी जानकारी