India News (इंडिया न्यूज), Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना में भारी फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, आप ने अपने एक्स पोस्ट में केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी इसे दिल्ली में लागू कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है?

Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा! ‘केजरीवाल पर भरोसा…किसी और की जरूरत नहीं’

बड़ा खुलासा हुआ लोकसभा में

बता दें, 14 दिसंबर 2024 को लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में इस साल 11 दिसंबर तक 3,42,988 फर्जीवाड़े के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इनमें 2,86,771 मामले मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़े हैं, जबकि 56,217 मामले सर्जरी से संबंधित हैं। ऐसे में, आरोप है कि इन सर्जरी मामलों में या तो गैरजरूरी सर्जरी की गई या फिर बिना सर्जरी किए ही अस्पतालों ने कागजों पर सर्जरी दिखाकर फर्जीवाड़ा किया। इसके साथ-साथ आप ने लोकसभा में दिए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खुद माना है कि आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है।

AAP की हुई आलोचना

जानकारी के अनुसार, आप ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पहले से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। दूसरी तरफ, पार्टी ने केंद्र पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दिल्लीवासियों को बीजेपी की साजिश से सतर्क रहने की अपील की। बताया गया है कि, आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं और दिल्ली में आयुष्मान योजना की आवश्यकता पर पुनर्विचार करने की बात कही है।

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बढ़ रही AAP में हलचल! BJP नेता रमेश पहलवान आज होंगे पार्टी में शामिल