India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश संत चिन्मय दास के साथ खड़ा है और बांग्लादेश में उनकी रिहाई के लिए केंद्र सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
चटगांव में तनावपूर्ण माहौल
संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के चटगांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। मंगलवार को पुलिस और संत के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 32 वर्षीय वकील सैफुल इस्लाम की मौत हो गई। पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बांग्लादेश की अदालत ने चिन्मय दास की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है।
Delhi School: दिल्ली में प्रदूषण के बीच स्कूल खुले, जानें ऑफलाइन क्लास को लेकर क्या हैं नए निर्देश
देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप
चिन्मय कृष्ण दास, जो हिंदू संगठन ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के प्रमुख हैं, को देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उन पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करने और धार्मिक सौहार्द को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
केजरीवाल की केंद्र से अपील
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा और अन्यायपूर्ण गिरफ्तारियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह न केवल संत चिन्मय दास बल्कि हिंदू समुदाय के प्रति अन्याय का मामला है, और भारत को अपने पड़ोसी देश में शांति बनाए रखने में भूमिका निभानी चाहिए।
Delhi Weather Today: दिल्ली में ठंड कम और कोहरे का कहर जारी, जानिए कब पड़ेगी सर्दियों की मार