India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में अब बारिश का सिलसिला थम गया है। दिनभर तेज धूप खिलने के कारण अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। इस बीच, रविवार को सफदरजंग मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 39 डिग्री सेल्सियस व 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

Petrol Diesel Price Today: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

मई में मौसम के बदले मिजाज

इस बार दिल्ली में मौसम अन्य समय से काफी अलग है। शुरुआत में जनवरी से अप्रैल तक के महीने सामान्य से अधिक गर्म रहे। हालांकि, मई शुरू होते ही मौसम ने करवट बदली और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। अलग-अलग मौसमी गतिविधियों के चलते दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी होती रही। इससे तापमान भी सामान्य से कम रहा।

धूप से मिली राहत

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली वालों को सुबह से ही तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। दो दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, विभिन्न मौसमी कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 पर रहा।

‘शाम तक सड़क की मरम्मत करके मुझे फोटो भेजो’, मंत्री जी ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर अपनाया कड़ा रुख अपनाया, एक्सईएन को दिए सख्त आदेश