India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की उत्तम नगर सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बालियान को चुनाव मैदान में उतारा है। जानकारी के मुताबिक, नरेश बालियान दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के पवन शर्मा और कांग्रेस के मुकेश शर्मा से है।
कालकाजी सीट पर सियासी पारा हाई! रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप
पिछले चुनावों का विश्लेषण
जानकारी के मुताबिक, 2020 के विधानसभा चुनाव में नरेश बालियान ने 99,622 वोट हासिल किए थे, जबकि बीजेपी के कृष्ण गहलोत को 79,863 वोट मिले। ऐसे में, 2015 में भी बालियान ने 85,881 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि पवन शर्मा को 55,462 और मुकेश शर्मा को 20,703 वोट मिले थे। इससे पहले, 2013 में पवन शर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उत्तम नगर सीट पर जहां राजनीतिक मुकाबला दिलचस्प है, वहीं नरेश बालियान की कानूनी परेशानी आप के लिए चुनौती बन सकती है।
नरेश बालियान पर कानूनी शिकंजा
बताया गया है कि, चुनाव के बीच नरेश बालियान को बड़ा झटका लगा है। जबरन वसूली के मामले में 30 नवंबर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार किया था। देखा जाए तो, यह गिरफ्तारी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत के एक ऑडियो क्लिप के आधार पर की गई। 4 दिसंबर को उन्हें जमानत मिली, लेकिन मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें, 15 जनवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बालियान की जमानत याचिका खारिज कर दी। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं और 9 जनवरी को अदालत ने उन्हें एक फरवरी तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।