India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: नोएडा में एक पूर्व LIC अधिकारी के साथ ठगों ने मनी लॉन्डरिंग के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी किया। अनजान नंबर से कॉल करके ठगों ने खुद को TRAI का अधिकारी बताकर बताया कि उनका मोबाइल नंबर एक घंटे में बंद होने वाला है। इसके बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक अन्य ठग ने उन्हें मनी लॉन्डरिंग के आरोप में पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया या फिर वीडियो कॉल पर जवाब देने की धमकी दी।

ठगों ने परिवार को किया डिजिटल अरेस्ट

ठगों ने इसके बाद पीड़ित के परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और पांच दिनों तक उन्हें मानसिक दबाव डालते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके अलावा, पीड़ित की FD भी तुड़वाई गई। ठगों ने फर्जी कोर्ट रूम बनाकर बकाया जज साहब बनकर उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी। डर से पीड़ित परिवार ने अपनी सारी जमा पूंजी ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दी। इस मामले में एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी कहानी साझा की, जो ठगी के प्रयास से बच गया।

जबलपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस का भीषण हादसा, कई लोगों की मौत

मौत के बाद आत्मा को मिलता है असली दर्द, जानें क्या होता है 11 लाख किलोमीटर का भयानक सफर?