India News (इंडिया न्यूज)Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर खत्म हो गया है। बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग हुआ, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे के सामने आने शुरू हो गए हैं।

रूस ने अमेरिका के ‘दुश्मन’ को दिया अपना सबसे खतरनाक हथियार, हर मौसम में बरपा सकता कहर, देख पसीना-पसीना हुए ट्रंप

शुरूआती एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड जीत

बता दें, दिल्ली चुनाव को लेकर सामने आए शुरूआती एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। सामने आए अनुमानित एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि, आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें मिल सकती हैं। वहीँ, कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है।

दिल्ली सट्टा बाजार के चौंकाने वाले आंकड़े

दिल्ली सट्टा बाजार के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें, भाजपा को 30 से 32 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलने की संभावना नहीं है।

पिछले चुनाव में AAP को मिली थी बम्पर जीत

बता दें, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को बम्पर जीत हासिल हुई थी। तब आप ने दिल्ली की 70 सीटों में 62 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था। वहीँ, भाजपा को 8 सीटें हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था।

फिर से शुरू होगा संस्कृति का महाकुम्भ, टीम योगी ने कस ली कमर