India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अंतरराज्यीय गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन उर्फ कांत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, जोगिंदर पर हरियाणा पुलिस ने 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित* किया था। यह गिरफ्तारी संगठित अपराध और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

करुणानंद गिरी महाराज का कड़ा बयान: बोले- महाकुंभ कम, मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है

24 मामलों में संलिप्त, 15 में दोषी करार

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अनुसार, जोगिंदर के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 15 मामलों में वह दोषी ठहराया जा चुका है। ऐसे में, इन मामलों में 5 हत्याओं के केस भी शामिल हैं। उसका अपराधी नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ है।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि जोगिंदर ग्योंग फिलीपींस के बाकोलोड सिटी में फर्जी पहचान के सहारे छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली थी। इसके बाद, दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से उसे भारत लाने में सफलता हासिल की।

खतरनाक गिरोहों से था जुड़ाव

ऐसे में, जोगिंदर हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, वह कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी, फरार आतंकवादी अर्श डल्ला और लकी पाटियाल का करीबी साथी है। यह गैंग खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से भी जुड़ा हुआ है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जोगिंदर हरियाणा के करनाल, पानीपत, कैथल आदि इलाकों में फिर से अपना अपराधी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। वह डॉक्टरों, ठेकेदारों, शराब कारोबारियों और धनाढ्य व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था। स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मन सिंह के नेतृत्व में एसआई मनीष, एसआई राजेश, एचसी मनजीत, एचसी प्रवीण, एचसी विकास, एचसी रोहित और एचसी रामजस की टीम ने एसीपी वेद प्रकाश के सुपरविजन में हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इस खतरनाक अपराधी को पकड़ लिया।

Delhi Election: ‘कौन है दिल्ली का सबसे बड़ा गुंडा’, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हैरान कर देगा अरविंद केजरीवाल का बयान