India News (इंडिया न्यूज), Delhi News:  दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए। भाजपा 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। लेकिन चुनाव के बाद भी आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो..

जानाकरी के मुताबिक बता दें कि   इस बीच पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया। रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखा चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे। रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आप के पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था।

250-300 कुर्सियां, 2-3 लाख रुपये का टीवी..

विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखा चोरी हो गया। अब उनके भ्रष्टाचार ने सारी हदें पार कर दी हैं।’ पटपड़गंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से गायब सामान में 250-300 कुर्सियां, 2-3 लाख रुपये का टीवी और 12 लाख रुपये का साउंड सिस्टम शामिल उन्होंने कहा कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति लूटी बल्कि उसे नुकसान पहुंचाया और दरवाजे भी तोड़ दिए।

महाकुंभ को लेकर ये क्या बोल गई CM मामता बनर्जी, किसी को नहीं थी उम्मीद..