India News (इंडिया न्यूज), Aam Admi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में अपने नेता अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में अपनी संभावित हार से बौखलाकर केजरीवाल पर हमले करा रही है, ताकि वह चुनाव प्रचार में भाग न ले सकें।

प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया

पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी दी थी कि केजरीवाल के ऊपर लगातार खतरा बना हुआ है, लेकिन इस खतरे का स्रोत स्पष्ट नहीं किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को “बौखलाए हुए कायरों की पार्टी” करार देते हुए कहा कि जब बीजेपी अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, तो उसने अपने गुंडों से हमला करवा दिया।

Bihar Crime News: बालू घाट के दफ्तर में बदमाशों की दबंगई! व्यापारियों से लूटे 5 लाख रुपये, दहशत का माहौल

उन्होंने इसे राजनीति के निचले स्तर का उदाहरण बताया। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस हमले को बीजेपी की हार की बौखलाहट और उसकी “गुंडागर्दी” का नतीजा बताया। प्रियंका कक्कड़ ने इस हमले को बेहद निंदनीय बताया और कहा कि यह हमला नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जो एक शांतिपूर्ण इलाका माना जाता है।

बीजेपी नेता पर लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की बौखलाहट के कारण यह हमला हुआ, क्योंकि जनता के बीच केजरीवाल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही थी। पार्टी ने चुनाव आयोग और पुलिस से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और बीजेपी के गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की। AAP का कहना है कि इस प्रकार की हिंसा से चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का असंतुलन नहीं होना चाहिए।

Delhi Election 2025: पटपड़गंज में अवध ओझा का मुफ्त कोचिंग का वादा, ‘मुफ्तखोरी इंसान को…’ बीजेपी ने कसा AAP पर तंज