India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हुए कथित हमले को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली प्रभारी गोपाल राय ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा।
गोपाल राय ने बीजेपी पर किया हमला
गोपाल राय ने इसे बीजेपी की हताशा बताते हुए कहा कि चुनावी हार का डर अब बीजेपी नेताओं के चेहरे पर साफ दिख रहा है। गोपाल राय ने कहा, “बीजेपी पूरी तरह हताश है। उन्हें पता है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से फिर से मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। इस डर से वे ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। लेकिन इन हमलों से न तो अरविंद केजरीवाल और न ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले हैं। दिल्ली की जनता 5 फरवरी को इस हमले का जवाब देगी और बीजेपी को सबक सिखाएगी।”
आप-बीजेपी में जोरदार टक्कर
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पार्टी के बयान में कहा गया, “बीजेपी वालों, तुम्हारे इस हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इस बार तुम्हें करारा जवाब देगी।” उधर, इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। चुनावी प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप और हमलों की यह राजनीति दिल्ली चुनावों की गर्मी को और बढ़ा रही है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद तय होगा कि दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनती है।
भोजपुर वालों के लिए खुशखबरी, इन 38 गांवों में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, मुआवजे पर भी बड़ी खबर