India News (इंडिया न्यूज)BJP Leader Discriminated Muslim Technicians: हालिया दिनों में मुसलमानों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में देखने को मिला है। जहां भाजपा के एक नेता ने मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो एसी टेक्नीशियन को उनके धर्म के कारण काम देने से मना कर दिया।
दोनों मुस्लिम टेक्नीशियन को ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनी अर्बनक्लैप ने भेजा था। दरअसल अर्बनक्लैप लोगों को घर बैठे हाउस और ब्यूटी सर्विस मुहैया कराती है। भाजपा नेता देवमणि शर्मा ने एसी रिपेयर कराने के लिए इस कंपनी के जरिए ऑनलाइन टेक्नीशियन बुक किया था। मौके पर पहुंचे दोनों टेक्नीशियन का धर्म जानने के बाद भाजपा नेता भड़क गए।
अपने ही नागरिकों को घुसने नहीं दे रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिलख रही भिखारी देश की जनता, डरपोक शहबाज ने दिखाई असलियत
भाजपा नेता के रवैये पर उठ रहे सवाल
राजनीति में छपी खबर के अनुसार देवमणि शर्मा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के जिला सह संयोजक हैं। दिल्ली और केंद्र की सत्ता पर काबिज और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक भारतीय जनता पार्टी के नेता के इस रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता देवमणि शर्मा ने AC ठीक करवाने के लिए अर्बनक्लैप से ऑनलाइन टेक्नीशियन बुक करवाया था। इसके बाद कंपनी ने दो युवकों को देवमणि शर्मा के घर भेजा। जब दोनों टेक्नीशियन बीजेपी नेता देवमणि शर्मा के घर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले उनका नाम पूछा, धर्म की पुष्टि करने पर उन्होंने काम करवाने से साफ इंकार कर दिया।
भाजपा नेता देवमणि शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि वह मुस्लिम टेक्नीशियन से उसका धर्म पूछते हुए उसकी जगह हिंदू टेक्नीशियन भेजने को कह रहे हैं। जब टेक्नीशियन दरवाजे पर भाजपा नेता देवमणि शर्मा से कहता है कि वह AC ठीक करने आया है।
क्या कहा भाजपा नेता ने?
इस पर देवमणि शर्मा दोनों तकनीशियनों के नाम पूछते हैं। उनके मुस्लिम नाम देखकर भाजपा नेता शर्मा भड़क जाते हैं। उन्होंने तकनीशियनों से पूछा, “आप दोनों मुस्लिम हैं।” उनके धर्म की पुष्टि करने पर देवमणि शर्मा कहते हैं, “मैं नहीं चाहता कि आपका काम हो। किसी ऐसे व्यक्ति को भेजो जो हिंदू हो।” भाजपा नेता के इस रवैये से निराश होकर दोनों तकनीशियन वापस लौट जाते हैं।
अर्बनक्लैप ऐप में कोई भी सर्विस बुक करते समय पेशेवर का नाम पहले से ही दिखाई देता है। दोनों मुस्लिम तकनीशियनों को बुलाना और उनके साथ इस तरह से धर्म के आधार पर दुर्व्यवहार करना भाजपा नेता देवमणि शर्मा की मंशा पर सवाल उठाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
‘आतंकवाद का कोई मजहब…’ पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ शाहरुख खान का ये वीडियो, मुसलमानों पर दिया चौंकाने वाला बयान