India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: शीत कालीन सत्र के दौरान अबकी बार संसद भवन में रोज़ाना कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. लोकसभा में उपचुनाव में जीतकर पहली बार पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा को बीजेपी सांसद ने आज एक अनोखा गिफ्ट दिया. जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है
फिलस्तीनी झंडे और उससे कुछ जुड़े निशान
दरअसल अभी कुछ समय पहले कांग्रेस सांसद फिलस्तीनी झंडे और उससे कुछ जुड़े निशान वाले बैग के साथ नजर आई थी. जिसके लिए उन्होंने तर्क दिया था फिलिस्तीन के साथ अन्याय हो रहा है और मैं इन सबका विरोध करती हूं. गांधी की टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी की जमकर निंदा की थी. लेकिन बीजेपी नेताओं में से एक लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी ने विरोध जताने का अनोखा ढंग अपनाते हुए उन्हें एक पर्स गिफ्ट किया है.
कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं सजन सिंह
जिसमें 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए नरसंहार को कुछ प्रतीकों के माध्यम से दर्शाया गया है. वैसे 84 के सिक्ख दंगों के लिए कहा जाता है कि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस हिंसा में 2700 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी. जिसके चलते कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं सजन सिंह और जगदीश टाईटलर पर केस भी दर्ज हुआ था, और सभी आरोपियों को काफी लंबे समय बीत जाने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई थी.