India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन हर उस राज्य में प्रभावी रूप से काम कर रहा है, जहां भाजपा की सरकार है। दिल्ली को लेकर भी उनकी योजना स्पष्ट है, और वह दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम का विशेष ध्यान
रवि किशन ने दिल्ली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, और प्रधानमंत्री मोदी इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री का पूरा प्रयास रहेगा कि दिल्ली में लोगों को जल्दी ही विकास के सकारात्मक नतीजे दिखाई दें।
PM Modi US Visit: 26/11 के दोषी तहव्बुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका ने दी मंजूरी। F-35 Jet Deal
दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद नतीजे दिखेंगे
रवि किशन ने बताया कि दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद ही दिल्लीवासियों को नतीजे दिखाई देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा सरकार दिल्ली में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
27 साल बाद सत्ता में वापसी, आने वाले दिनों में दिल्ली में उठेंगे ये मुद्दे