India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने इसे पूरी तरह से जनता की आकांक्षाओं और सुझावों पर आधारित बनाने की योजना बनाई है। बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए अपने मेनिफेस्टो को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है, जो जनता की आवाज और सुझावों पर आधारित होगा।
60,754 सुझाव मोबाइल वैन से मिले
बताया गया है कि, बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल संकल्प पत्र वैन भेजकर जनता से सुझाव मांगे थे। ऐसे में, इस पहल को पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा और सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर ने लॉन्च किया था। इस वैन कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी को 60,754 सुझाव प्राप्त हुए। इसके साथ-साथ भाजपा को मोबाइल वैन और विभिन्न बैठकों से कुल 1,04,322 सुझाव मिले हैं। इन सुझावों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गंभीरता से विचार किया है। पार्टी का दावा है कि यह मेनिफेस्टो जनता की वास्तविक आकांक्षाओं का प्रतीक होगा। बीजेपी इस बार अपने मेनिफेस्टो को “दिल्ली की आवाज” नाम से जारी कर सकती है। इसे व्यापक जन चर्चा के बाद तैयार किया गया है।
संकल्प पत्र समिति की अहम भूमिका
जानकारी के अनुसार, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संकल्प पत्र समिति के संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में 40 से अधिक बैठकें हुईं। पार्टी को 3,567 लिखित सुझाव भी मिले। साथ ही संघ परिवार से जुड़े 24 विभागों के साथ भी चर्चा की गई। दूसरी तरफ, रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि तीन सप्ताह की लंबी जन चर्चा और समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी से यह संकल्प पत्र तैयार हुआ है। यह जनता की समस्याओं और आकांक्षाओं को प्राथमिकता देने वाला दस्तावेज होगा।