India News (इंडिया न्यूज़) delhi News: दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित डी क्राउन होटल में आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि जिस होटल में युवक ने आत्महत्या की उसी होटल में एक लड़की भी मिली थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फंदे से लटका मिला युवक का शव पुलिस के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 7:12 बजे पश्चिम विहार ईस्ट थाने में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान
इसके बाद एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएचओ ने पाया कि कमरे में युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। युवक की पहचान अभिनव के रूप में हुई। पुलिस जांच में मृतक की पहचान अभिनव सागर (24 वर्ष) पुत्र रामानुज सागर निवासी निहाल विहार दिल्ली के रूप में हुई।
भोपाल में GIS की धूम, 4 दिन के लिए एयरपोर्ट बना इंटरनेशनल, हवाईअड्डे पर की गई खास व्यवस्थाएं
शरीर पर मौत लपेट कर आया था पाकिस्तान का दरिंदा, खा गया भारत माता के 40 लाल, कौन था वो ‘जिहादी’ आदिल?