India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 24 वर्षीय अनिल की जली हुई लाश कार में मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब अनिल अपनी 14 फरवरी को होने वाली शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद नोएडा के नवादा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था। ऐसे में, पुलिस को शनिवार रात गाजीपुर इलाके में आग लगने की सूचना मिली।

बाबा महाकाल का त्रिपुंड, चंद्र ओर मुंडमाला से आकर्षक श्रृंगार, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

जानिए पूरी घटना

बता दें, मौके पर पहुंची पुलिस ने मारुति वैगन आर कार में आग लगी हुई देखी और अंदर अनिल का जला हुआ शव बरामद किया। मृतक के बड़े भाई ने अनिल की मौत को साजिश का नतीजा बताया। परिजनों के अनुसार, अनिल का एक दूर की रिश्तेदार से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। ऐसे में, घटना की रात लड़की की शादी पास के बैंक्वेट हॉल में हो रही थी। परिवार का आरोप है कि अनिल की मौत लड़की के परिवार के साथ विवाद का नतीजा हो सकती है।

पीसीआर कॉल का खुलासा

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटना से पहले लड़की के पिता और मृतक के रिश्तेदारों के बीच झगड़े को लेकर तीन पीसीआर कॉल की गई थीं। मृतक के परिजनों का कहना है कि इस झगड़े का संबंध अनिल की मौत से हो सकता है। इस मामले पर घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की खिड़कियां तोड़कर अनिल को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

YOGI का विपक्ष पर निशाना, बोले- संविधान के सम्मान का सही अर्थ समझने के लिए महाकुंभ पधारे