India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है। इस बजट में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनसे करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार, बजट 2025 के तहत अब *1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर कर छूट मिलेगी। इससे बचत करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद प्रमुख अफसरों की होगी छुट्टी? लगा बड़ा आरोप
विदेश भेजे जाने वाले पैसों की सीमा बढ़ी
बता दें, अब 10 लाख रुपये तक विदेश भेजने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, टीसीएस (TCS) केवल उन लोगों पर लागू होगा जिनके पास पैन कार्ड नहीं है। फिलहाल, अब आईटीआर (ITR) भरने की अनिवार्यता 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही, करदाता चार साल तक अपने रिटर्न को अपडेट कर सकेंगे। इससे करीब 90 लाख करदाताओं को फायदा होगा। ऐसे में, पहले करदाताओं को सिर्फ एक प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट मिलती थी, लेकिन अब दो प्रॉपर्टी रखने वालों को भी कर से छूट मिलेगी, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये* कर दी गई है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
TDS और TCS में सुधार
बता दें, बजट में TDS और TCS (टैक्स कलेक्शन एट सोर्स) व्यवस्था में भी सुधार किया गया है। सैलरी पर कटने वाले TDS की दरें घटाई जाएंगी, जिससे नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा। ऐसे में, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “पहले भी यह संभव था, लेकिन धुमा-फिराकर किया जाता था। अब सरकार इसे पारदर्शी तरीके से लागू कर रही है।” उन्होंने बताया कि बजट का 8 प्रतिशत हिस्सा वेलफेयर योजनाओं में दिया जा सकता है, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा। ऐसे में बजट 2025 ने आम करदाताओं, मध्यम वर्ग और बुजुर्गों को राहत देने के कई उपाय किए हैं।