India News Delhi (इंडिया न्यूज़),  Bulldozer action in NCR: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रवर्तन टीम ने मटियाला गांव के पास 95 बीघा क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

प्रमुख अवैध कॉलोनियां जो ध्वस्त की गई

फ्रेंड्स कॉलोनी (25 बीघा) – अशोक जैन और सचिव चौधरी द्वारा विकसित की जा रही थी।

गोविंदधाम कॉलोनी (22 बीघा) – नीरज मलिक और योगेश चौधरी के नेतृत्व में अवैध निर्माण हो रहा था।

मटियाला गांव (16 बीघा) – यहां भी अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।

मुकेश वर्मा की कॉलोनी (20 बीघा) – बुलडोजर चलाकर निर्माण तोड़ा गया।

अन्य क्षेत्र (12 बीघा) – बाउंड्रीवाल, सड़कें और बिजली के पोल हटाए गए।

सरकार बदलते ही दिल्ली में बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के 6 अधिकारी हुए अरेस्ट

गुरुग्राम में भी चला तोड़फोड़ अभियान

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की टीम ने गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक में किरंकी और भिड़वाका गांवों में अवैध कॉलोनियों और फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया।

प्रमुख कार्रवाई

किरंकी गांव (ढाई एकड़) – एक निर्माणाधीन मकान और 200 मीटर लंबी चारदीवारी ध्वस्त की गई।

फार्म हाउस (दो एकड़) – इसमें बना गेट, गार्ड रूम, इमारत और स्वीमिंग पूल भी मलबे में मिला दिया गया।

अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त

गाजियाबाद और गुरुग्राम में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और जीडीए अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध कॉलोनियों और अवैध फार्म हाउसों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद