India News (इंडिया न्यूज़),CAG Report on AAP: दिल्ली विधानसभा में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कोविड-19 फंड खर्च करने की नीति पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा महामारी के दौरान दिल्ली सरकार को 787.91 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन इसमें से केवल 582.84 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए। यानी करीब 205 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ही नहीं हुआ। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2016-17 से 2021-22 के बीच राजधानी में मात्र तीन नए अस्पताल बनाए गए या फिर उनके विस्तार का कार्य हुआ। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों परियोजनाएं आप सरकार के पहले कार्यकाल में ही शुरू की गई थीं, लेकिन इन्हें पूरा करने में छह साल तक की देरी हुई। इस देरी के कारण लागत में भी वृद्धि देखी गई, जिससे परियोजनाओं की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Bihar Crime: महिलाओं से की मारपीट, सिरारी पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप, DM तक पहुंचा मामला, अब आगे क्या होगा एक्शन?

अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी

कैग रिपोर्ट में दिल्ली के अस्पतालों की मौजूदा स्थिति को भी उजागर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अस्पतालों में स्टाफ, बेड और जरूरी दवाइयों की कमी बनी हुई है। बजट में 32,000 नए अस्पताल बेड की व्यवस्था करने का वादा किया गया था, लेकिन इनमें से केवल 4.25% बेड ही जोड़े जा सके। यह आंकड़ा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करता है। यह दूसरी बार है जब कैग की रिपोर्ट में आप सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। इससे पहले आबकारी नीति को लेकर भी कैग की रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसे विधानसभा की पब्लिक अकाउंट कमिटी को भेज दिया गया है।

बीजेपी और आप के बीच सियासी घमासान

इस रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि कैग रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, वे सरकार की लापरवाही को दर्शाते हैं। उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने कोविड-19 जैसी आपदा में भी केंद्र द्वारा दिए गए फंड का समुचित उपयोग नहीं किया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है। आप का कहना है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है, लेकिन जनता से किए गए अपने वादे पूरे करने के बजाय वह आप सरकार को बदनाम करने में जुटी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी का असली मकसद शासन करना नहीं, बल्कि अगले पांच साल तक आप सरकार को कोसते रहना है। आप ने दावा किया कि बीजेपी अपनी अफलताओं को छुपाने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रही है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन उन्हें लागू करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।

Delhi CAG Report News: ‘अब दिल्ली में बड़ा बदलाव होगा…’ CAG रिपोर्ट पर LG वीके सक्सेना का बड़ा बयान