इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, (challan will be deducted if you ride a bike wearing slippers) : अगर आपने चप्पल पहनकर बाइक चलाई तो आपका चालान कटेगा । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अगर आप अपने मेहनत की कमाई का पैसा फजूल में नहीं खर्च करना चाहतें है तो सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का सही से पालन करें। पुलिस इस समय चप्पल पहनकर बाइक चलाने वालों को भी पकड़ कर चालान काट रही है। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति चप्पल, सैंडल या नंगे पाव दोपहिया वाहन नहीं चला सकता है। दोपहिया वाहन चलाने के लिए आपको ढके हुए पैर रखना आवश्यक है। भारत में मोटरसाइकिल चलाते समय एक निश्चित कपड़े पहनना अनिवार्य है। इन्हीं नियमों में दोपहिया चलाते समय जूता पहनना अनिवार्य है, या फिर कोई ऐसा चप्पल जो पूरा ढका हुआ हो। इस नियम को तोड़ने वालों को 1000 रुपये का चालान भरना होगा ।
चप्पल पहनकर मोटरसाईकिल चलाने पर होगा 1000 रुपये चालान
अगर आप सड़क पर चप्पल या खुली हुई सैंडल पहनकर मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए जाते हैं तो आपको 1000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है। अनजानें में कभी गलती न करें । इसलि मोटरसाईकिल चलाते हुए जूते अवश्य पहने । इससे आप चोट से भी बच सकते हैं ।
एक साल में 3502 लोगों लगा जुर्माना
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान में इस साल अब तक 3,502 लोगों को जुर्माना लग चुके हैं । यह जुर्माना 1 जनवरी से 1,331 लोगों पर प्रेशर हॉर्न के लिए, 2,009 मॉडिफाइड साइलेंसर के लिए, 113 संगीत बजाने के लिए और 49 लोगों को नो-हॉर्न जोन के लिए जुर्माना लगाया गया है।