India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja 2024: चिराग दिल्ली के छठ घाट पर DJ म्यूजिक बजाने को लेकर शुरू हुई बहस दिल्ली पुलिस और आप नेताओं के बीच नोकझोंक में बदल गई। AAP नेता इलाके में कल्वर्ट बनाने को लेकर बैठक कर रहे थे। आप नेताओं का बड़ा आरोप है कि BJP समर्थक तेज आवाज में डीजे बजाकर मीटिंग में बाधा पहुंचा रहे थे।

तेज आवाज में डीजे म्यूजिक बजा रहे थे

एक बयान में बताया गया है कि DDA की जमीन पर कल्वर्ट के निर्माण को लेकर चिराग दिल्ली गांव के निवासियों ने पंचायत बुलाई थी। जिसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान BJP समर्थक तेज आवाज में डीजे म्यूजिक बजा रहे थे। सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया कि पंचायत की बैठक बाधित करने के लिए डीजे बजाया जा रहा था। जब AAP के नेता जब स्थानीय लोगों के साथ डीजे बंद कराने गए तो उनके बीच भी बहस होने लगी और दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोगों में नोकझोंक हुई जिसके बाद इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

बयानबाजी देखने को मिली

आपको बता दें कि चिराग दिल्ली में DDA की जमीन पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर बयानबाजी देखने को मिली। सौरभ भारद्वाज और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज के बीच जुबानी वार पलटवार हुआ। सौरभ ने दावा किया कि कई महीनों से BJP और DDA कल्वर्ट बनाने की राह में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने BJP पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार के विकास कामो को रोकने के लिए निशाना बना रही है।

ट्रंप या कमला हैरिस… दुनिया के सबसे ताकतवर देश में वोटिंग शुरू, स्विंग स्टेट बदल सकता है चुनावी समीकरण