India News(इंडिया न्यूज़), Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के साथ बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का काफिला हैदरपुर फ्लाईओवर पर अचानक से रुक गया। ऐसा कहा जा रहा है कि CM रेखा गुप्ता के काफिले के सामने अचानक से कई गाय आ गईं। लेकिन ड्राइवर ने समय से पहले ही ब्रेक लगा दिया। वहीँ इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया और बाल बाल CM रेखा गुप्ता की जान भी बच गई।जिस चलते एक बड़ा हादसा टल गया। वहीँ बाद दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता का काफिला लगभग 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रुका रहा।
- CM रेखा ने रास्ते में ही रुकवाई गाड़ी
- मेट्रो के पिलर्स को देख गुस्सा हुईं CM रेखा
CM रेखा ने रास्ते में ही रुकवाई गाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता आज मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने के लिए अपने काफिले के साथ निकलीं थी। वहीँ रास्ते में उन्होंने अपने अधिकारियों को मेट्रो खंभों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का निर्देश भी दिया। वहीँ इस दौरान मेट्रो पिलर पर चिपके पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर आपत्ति जताते हुए CM रेखा ने कहा कि हमें दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाना है।
मेट्रो के पिलर्स को देख गुस्सा हुईं CM रेखा
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें। मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं। यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए।