India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को कई दिनों से गर्मी सताने लगी थी। लेकिन अब लोगों को इस तपिश भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई दिनों से दिल्ली में तेज धूप होने के कारण लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। कई इलाके ऐसे हैं जहाँ लोग गर्मी से बेहाल हो गए थे। जिसके चलते सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक़, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार जा सकता है। IMD का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण राजधानी में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

  • बादल होंगे मेहरबान
  • कई इलाकों में बूंदाबांदी

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

बादल होंगे मेहरबान

दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही। इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वैज्ञानिकों का कहना है कि, बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

UP Weather Today: UP में होगी झमाझम बारिश, इंद्रदेव होंगे ऐसे मेहबान, हर तरफ छा जाएगी काली घटा, जानिए कैसा रहेगा मौसम

कई इलाकों में बूंदाबांदी

नए पश्चिमी विक्षोम के 20-21 अप्रैल तक जारी रहने की उम्मीद है, शुक्रवार और शनिवार को इसकी तीव्रता सबसे अधिक होगी। इसके चलते गुरुवार से दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है और शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीँ इस बूंदाबांदी के बाद राजधानी के लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

नूंह में फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी कर मिठाई और पनीर के भरे सैंपल, बिना लाइसेंस के चल रही दुकानों को बंद कराने के एफएसओ ने विभाग को लिखा पत्र