India News(इंडिया न्यूज), CM Arvind Kejriwal Met Children: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्म्ड फोर्स प्रिपेरटॉरी स्कूल से एनडीए में बाजी करने वाले बच्चों से शनिवार देर शाम मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने कैंप ऑफिस में इन सभी बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और पहली बार में ही मिली इस ऐतिहासिक सफलता को अविश्वसनीय बताया। सीएम ने कहा कि पिछले साल हमने यह स्कूल खोला था। यहां बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है। इस स्कूल के 32 बच्चों ने इस साल एनडीए की परीक्षा में पास हुए है। अब ये सारे बच्चे अफ़सर बनेंगे।
बच्चों से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल
शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के बच्चों से मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए बच्चों की यह उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल बिल्कुल नया स्कूल है और यह पहला बैच है। पिछले साल 27 अगस्त को जब मैं स्कूल का उद्घाटन करने गया था, तब मुझे खुशी हुई कि हम लोगों ने ऐसा स्कूल बनाया।
जब भी कोई नया इंस्टीट्यूट बनता है तो एक-दो साल के अंदर सफलता की कहानी सुनने को कम ही मिलती है. लेकिन हमारे बच्चों ने पहले ही साल में कमाल करके दिखा दिया है। सभी बच्चों की जबरदस्त तपस्या रही और रहनी भी चाहिए। मुझे लगता है कि इसका सारा श्रेय अथॉरिटी, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को जानी चाहिए। जब बच्चे स्कूल में आए तो सब कच्चे थे और इन्होंने सभी बच्चों को गढ़कर हीरा बनाया है।
कुल 76 में से 32 बच्चे हुए पास
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी इंस्टीट्यूट को खड़ा करने के लिए हर क्षेत्र में एसओपी, करिकुलम बनाने पड़ते हैं। यूपीएससी का कोर्स पढ़ाया जाता था। उसके लिए अलग से ट्रेनर्स आते हैं। बच्चों के जो मॉक टेस्ट किए गए। उसे डिजाइन किया गया होगा। इतने कम समय के अंदर सारे एसओपी बनकर तैयार हो गए और वो सब बिल्कुल परफेक्ट था। क्योंकि उसका रिजल्ट सामने है। हमारे कुल 76 में से 32 बच्चे पास हो गए है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस सफलता के लिए अथॉरिटी बधाई के पात्र है। मुझे पूरी उम्मीद है कि एसएसबी की परीक्षा में भी सारे बच्चे बहुत अच्छा करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि…
केजरीवाल ने कहा कि यह स्कूल आपको आर्म्ड फोर्सेज में जाकर देश की सेवा करने का एक मौका देगा। हो सकता है कि इसमें कुछ बच्चे इसको करियर के रूप में देखेंगे। एनडीए में बहुत अच्छा करियर है। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मेरी अपील है कि सभी बच्चे इसे करियर से अलग करके देखें। आप सभी को देश के लिए यह एक मौका मिला है। इसको इसी नजरिए से देखिएगा। जब यह तपस्या शुरू हो ही गई है। तो कोई भी मुश्किल आए, उससे घबराना बिलकुल नहीं है। देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए अब आपको तैयार रहना है।
Read more:
- MP News: इंदौर मे बच्चों से भारी बस पलटी, कई घायल; घटनास्थल में पुलिस बल तैनात
- Controversial Slogans In JNU: जेएनयू की दीवारों पर एक बार फिर लिखे गए विवादित नारे
- Shahnawaz Hussain Discharged: शाहनवाज हुसैन हुए डिस्चार्ज, 15 दिन…