India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी की 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में दिल्ली में AAP की सरकार सक्रिय मोड पर है। AAP सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में लग गई है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को एक खास तोहफा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में 1 नवनिर्मित स्कूल के रूप में नई सौगात दी है। AAP नेता और दिल्ली की CM आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया।
लोगों को लिए उद्घाटन किया
आपको बता दें कि इस मौके पर CM आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में हमने शानदार नये स्कूल जिसमें 121 कमरे, 9 लैब, योगा कमरे, बहुउद्देश्यीय हॉल, 1 शानदार प्लेग्राउंड है। आज इस स्कूल का हमने इलाके के लोगों को लिए उद्घाटन किया है।
अपनी पहली प्राथमिकता बनाया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को ही पहली प्राथमिकता देती है। पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है। यह आज की बात नहीं है, पिछले 10 सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना CM बनाया, जब से AAP की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है।
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के लिए आई खुशखबरी! चाह अनुसार कर सकते हैं ट्रांसफर अप्लाई