India News (इंडिया न्यूज़),CM Atishi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने मोहल्ला बसों की शुरुआत को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उनके मुताबिक, दिल्ली की सड़कों पर आने वाले दो हफ्तों में अत्याधुनिक मोहल्ला बसें दौड़ने लगेंगी। इन बसों का उद्देश्य उन इलाकों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है, जहां बड़ी बसें नहीं जा सकतीं। फिलहाल, मोहल्ला बसों की पहली खेप में 150 बसें दिल्ली पहुंच चुकी हैं और इनकी कुछ रूटों पर ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। सीएम आतिशी ने बताया कि ये मोहल्ला बसें विशेष रूप से उन गलियों और क्षेत्रों में जाएंगी, जहां बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकते। इससे न केवल दिल्ली के उन हिस्सों में यातायात सुगम होगा, बल्कि छोटे इलाकों में भी बेहतर परिवहन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

 

अपडेट जारी है…

Delhi Mangolpuri Murder: दिल्ली में फिर मर्डर, केजरीवाल ने पूछा- अगर क्राइम मुद्दा नहीं, तो समाधान कैसे मिलेगा?