India News (इंडिया न्यूज)CM Rekha Gupta: जबसे राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी हैं। सीएम रेखा गुप्ता अपने फैसलों पर बयानों से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। अब दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए ऐसी बात कह जाती है। जिसे सुनकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
गद्दार निकला PAK! अपने ही नागरिकों से फेर लिया मुंह, पाकिस्तान ने बंद किया वाघा बॉर्डर
केजरीवाल जी अपने कीटाणु छोड़ गए
दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं। पॉडकास्ट के दौरान अचानक उनको खांसी आ जाती है। इस पर पत्रकार मजाकिया अंदाज से सीएम से पूछता है कि ‘ये जो आप खांस रही हैं, कहीं ये भी केजरीवाल जी की देन तो नहीं हैं। दिल्ली में वे बहुतों को खांसी देकर गए हैं।
जिस पर पहले तो सीएम कुछ सोचती हैं, फिर सीएम खुलेआम अंदाज में कहती हैं। जिस ऑफिस में पहले वो (केजरीवाल) बैठते थे। उसमें मैं बैठती हूँ। हो सकता है वो कुछ कीटाणु छोड़ गए हों। जिसके बाद पत्रकार और सीएम दोनों जोर -जोर से हंसने लगते है। बता दें सीएम ने ये बातें मजाक में कहीं, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद केजरीवाल पर सीएम की प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो रही है।
केजरीवाल पर ये भी बड़ा आरोप लगाया
इसके इत्तर पॉडकास्ट में सीएम ने पूर्व की केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा’ AAP-दा सरकार जनहित के कार्यों को टालने के लिए कभी केंद्र सरकार तो कभी उपराज्यपाल जी पर दोष मढ़ती रही, लेकिन अपनी सुख-सुविधाओं और शाही शौकों को पूरा करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी। काम की बजाय घोटाले करना और केंद्र सरकार से टकराव पैदा करना ही उनकी राजनीति की पहचान बन गई थी।
वहीँ, सीएम ऑफिस से आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाए जाने के आरोपों पर रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘केजरीवाल जी अपनी सरकार में उनकी इनकी तस्वीरों को अपने पीठ के पीछे लगते थे। लेकिन मैंने इतना सिर्फ किया मैंने दोनों आदर्शों को सामने लगवाया। लेकिन इस बात पर आप ने झूठी अफवाह फैलाई की तस्वीर हटा दी गई। जो उनकी ओछी राजनीती का हिस्सा थी।